Main Slideराष्ट्रीय

कांग्रेस के गढ़ में इस चायवाले की हरकत को देख हैरान रह जाएंगे आप

हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया। इनमें से तीन राज्यों (छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान) में कांग्रेस ने सरकार बनाई। छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही कांग्रेस सरकार ने पहले कैबिनेट बैठक में किसानो का कर्ज मांफ किया। इससे वहां के किसानों में काफी खुशी का माहौल है। एक गांव के होटल में गुरूवार को तो मुफ्त में चाय पिलाई गई।
राजधानी रायपुर से करीब 49 किलोमीटर दूर स्थित कुरुद ब्लॉक के भाठागांव में स्थित आकाश होटल ने कर्जमाफी के दिन को यादगार बनाने के लिए 18 जनवरी को अपने ग्राहकों सहित सभी को मुफ्त में चाय पिलाने का निर्णय लिया। होटल संचालक ओमप्रकाश साहू ने इसके लिए बाकायदा बैनर-पोस्टर भी लगा रखा है।

साहू ने बातचीत में बताया कि वे इस तरह के आयोजन अक्सर किया करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस की सरकार ने सत्ता संभालते ही किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की, यह अपने आप में सराहनीय है।

ओमप्रकाश बताते हैं कि स्वयं उनका लगभग एक लाख रुपये का कर्ज माफ हुआ है। सरकार के इस फैसले को यादगार बनाने के लिए उन्होंने 18 जनवरी को सबको मुफ्त में चाय पिलाई। उनका चाय पिलाने का क्रम सुबह 8 से शुरू हुआ है जो शाम 6 बजे तक जारी रहा। शाम 6 बजे तक वे लगभग 900 से ज्यादा लोगों को मुफ्त में चाय पिला चुके थे।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले सभी किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया था। साथ ही कैबिनेट की पहली पहली बैठक में इसकी घोषणा भी कर दी थी। इसके तहत 30 नवंबर, 2018 की स्थिति के अनुसार सहकारी बैंक व छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में कृषकों के अल्पकालीन ऋण को माफ कर दिया गया है। इससे 16 लाख 65 हजार से ज्यादा किसानों का 61 सौ करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज माफ होगा।

साभार-IANS

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close