Main Slideराष्ट्रीय

कल होगी UP Assistant Teacher की भर्ती परीक्षा, अभ्यार्थी कर लें पूरी तैयारी, ये है Exam Pattern

उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों के 69 हजार पदों की भर्ती परीक्षा कल यानी की 6 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इसका एडमिट कार्ड सोमवार को जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा फॉर्म भरा था वे अपना एडमिट कार्ड (UP Assistant Teacher Admit Card 2018) की ऑफिशियल वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
UP Assistant Teacher Exam Pattern-
भाषा (हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत)- 40 सवाल, 40 अंक
विज्ञान-  10 सवाल, 10 अंक
गणित-  20 सवाल, 20 अंक
पर्यावरण और सामाजिक अध्ययन- 10 सवाल, 10 अंक
शैक्षणिक कौशल-  10 सवाल, 10 अंक
बाल मनोविज्ञान-  10 सवाल, 10 अंक
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- 05 सवाल, 05 अंक
करंट अफेयर-  30 सवाल, 30 अंक
जीवन कौशल प्रबंधन और योग्यता- 10 सवाल, 10 अंक
रीजनिंग एप्टीट्यूड-  05 सवाल, 05 अंक

Total Question- 150
कुल अंक- 150
समय- 150 मिनट

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close