Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव से पहले इस Bollywood एक्टर ने पीएम मोदी को ललकारा, कहा- ‘मैं मोदी विरोधी हूं हिंदू विरोधी नहीं’

दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रकाश राज ने नए साल के मौके पर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि वो आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। प्रकाश राज सिर्फ दक्षिण के ही नहीं बल्कि बॉलिवुड की भी कई फिल्मों में अपने काम और एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं और अब राजनीति की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया है।
Image result for प्रकाश राजइसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है, उन्होंने लिखा कि ‘सभी को नए साल की शुभकामनाएं। एक नई शुरुआत, ज्यादा जिम्मेदारी। आपके सहयोग से आगामी लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरूंगा। सीट की जानकारी जल्द ही दे दी जाएगी। अबकी बार जनता की सरकार।’

प्रकाश राज राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भी हैं। प्रकाश राज अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से मोदी सरकार की आलोचना करते हुए पाए जाते हैं। पिछले साल जनवरी में उन्होंने कहा था, ‘मैं हिन्दू विरोधी नहीं हूं। मैं केवल मोदी विरोधी हूं। आलोचक कहते हैं कि मैं हिन्दू विरोधी हूं जबकि मैं कहता हूं कि मैं मोदी, शाह और हेगड़े विरोधी हूं।’

प्रकाश राज ने कुछ महीनों पहले कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने की वजह से उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया है। अभिनेता ने पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच को लेकर भी केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे। सितंबर 2017 में गौरी की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close