Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

LIVE : अलका लांबा से हमने इस्तीफा नहीं मांगा – मनीष सिसोदिया

दिल्ली विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न सम्मान वापस लेने का प्रस्ताव पास किए जाने के बाद सियासत गर्म हो गई है।

दिल्ली सरकार ने अपनी तेजतर्रार विधायक अलका लांबा के इस मामले को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया है।

दिल्ली सरकार की विधायक अलका लांबा। ( फोटो – गूगल )

पार्टी से निकलन के बाद अलका ने दावा किया है कि उन्होंने प्रस्ताव का विरोध करते हुए वॉक आउट किया, जिस कारण उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया है। अलका के इस कदम को कांग्रेस ने सराहा है।

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि राजीव गांधी ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया है, यहां तक की बीजेपी ने कभी भी उनसे भारत रत्न वापस किए जाने की मांग नहीं उठाई। केजरीवाल को इस प्रकरण पर माफी मांगनी चाहिए।

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधायक अलका लांबा के इस्तीफे पर कहा कि उनसे इस्तीफा नहीं मांगा गया था। हम इसमें विश्वास नहीं करते कि राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिया जाना चाहिए।किसी तरह का कोई इस्तीफा नहीं हुआ है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close