IANS

दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे अत्याधुनिक एल.एच.बी. रेक

लखनऊ, 9 दिसम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की आरामदायक यात्रा और सुगमता के लिए दो जोड़ी ट्रेनों में अत्याधुनिक एल.एच.बी. रेक लगाएगा।

इस सम्बन्ध में पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य सम्र्पक अधिकारी ने बताया कि इस अत्याधुनिक एल.एच.बी. रेक वाली 19403-19404 अहमदाबाद-सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को 11 दिसम्बर से अहमदाबाद से और 12 दिसम्बर से सुल्तानपुर से चलेगी।

उन्होंने बताया कि 19421-19422 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस को 9 दिसम्बर से अहमदाबाद से व 11 दिसम्बर से पटना से अत्याधुनिक एल.एच.बी. रेक से चलाया जाएगा।

इस संशोधित संरचना के अनुसार एल.एच.बी. कोच के रेक लगाए जाने के बाद इन गाड़ियों में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close