Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

सेवा संगम कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कही ये बड़ी बात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रेमनगर आश्रम, हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय सेवा संगम कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सेवा से जुड़ी संस्थाएं ज्यादा परिणाम दायक होती हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा,” भविष्य में सेवा के कार्यों को कैसे और बेहतर ढ़ंग से क्रियान्वित किया जा सके, आगे बढ़ाया जा सके, इस पर मनन जरूरत है। सेवा के संगठित स्वरूप से हम समाज व व्यक्ति की बेहतर सेवा कर सकते हैं। समाज की तमाम दुश्वारियों को दूर कर सकते हैं। सेवा कार्य मानवहित से जुड़ा है।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि समाज के प्रति हमारी संवेदनशीलता है। इस प्रकार की सोच भी विकसित करने की जरूरत है। सामूहिक प्रयासों से किया गया सेवा का कार्य ज्यादा प्रेरणादाई होता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज हित में अनेक संस्थाएं प्लेटफार्म तैयार कर हम सेवा कार्य से जुड़ने वालों को जोड़ने में मददगार हो सकते है। कई संस्थाएं हैं, जो गांवों से जुड़कर उनके विकास में सहयोगी बनना चाहते हैं। युवा टेक्नोक्रेट भी समाज सेवा के प्रति रूचि दिखा रहे हैं। ऐसे लोगों को सहयोग देने के लिए राज्य सरकार भी प्रयासरत है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close