Main Slideतकनीकीराष्ट्रीयव्यापार

खुशखबरी : PayTm ने ग्राहकों के लिए शुरू किया खास ऑफर, घर बैठे करें कमाई

भारत की शुमार लोकप्रिय E-Wallet कंपनी PayTm अपने ग्राहकों खुशखहरी लाती रहती है। PayTm ने एक नया ऑफर देते हुए नई सर्विस पेटीएम मनी शुरू की है। इस सुविधा के अंतर्गत लोगों को बैंक की एफडी से ज्यादा ब्याज मिलेग, लेकिन ये एक तरह करी निवेश स्कीम है।
Image result for paytm moneyपेटीएम द्वारा शुरू की गई इस सर्विस में आप Mutual fund खरीद सकते हैं और बेंच सकते हैं। इस सर्विस का फायदा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन्होंने केवाईसी करवाई है। पेटीएम ने 25 AMCs के साथ में साझेदारी की है, जिससे लोगों को Mutual Fund की डायरेक्ट स्कीम का फायदा मिल सके।

पेटीएम मनी यूजर्स कुछ स्कीम में 100 रुपये के साथ एकमुश्त या SIP के माध्यम से निवेश शुरू कर सकते हैं। पेटीएम मनी में लोग लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप, बैलेंस्ड, टैक्स सेविंग, डेब्ट, लिक्विड फंड जैसे फंड्स खरीद और बेच सकेंगे। इसके साथ ही रिटर्न (मुनाफा) भी कैलकुलेट कर सकते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close