Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

घोषणापत्र : MP में BJP ने चुनाव से पहले खोला खुशियों का पिटारा, 12वीं की छात्राओं को मिलेगी स्कूटी

भाजपा ने मध्य प्रदेश में अपना घोषणापत्र भोपाल में जारी कर दिया है। बीजेपी अपना घोषणापत्र ( नारी शक्ति संकल्प पत्र) महिलाओं के लिए खास तौर पर जारी की है।

इस घोषणापत्र को जारी किए जाने वाली बैठक में केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओर नरेन्द्र सिंह तोमर शामिल हुए।

घोषणा पत्र जारी होने पर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा,” विकास के हर मापदंड पर हमारी पार्टी खरी उतरी है हमने प्रदेश को बीमारू से विकास शील बनाया है। हमने अपने पत्र में विकास का रोडमैप तैयार किया है। मुझे यह कहते हुए खुशी है कि, एमपी में बीजेपी की सरकार ने बहुत काम किया हैं। ”

बीजेपी अपना घोषणापत्र ( नारी शक्ति संकल्प पत्र) महिलाओं के लिए खास तौर पर जारी की है। ( फोटो – ANI )

बीजेपी के घोषणापत्र में शामिल प्रमुख बातें –

12वीं क्लास में 75% से ज्यादा लाने वाली विद्यार्थीयों को स्कूटी दी जाएगी।
छोटे किसानों के लिए कृषक समृद्धि योजना में लाभ दिया जाएगा।
स्कूली छात्राओं को लिए फ्री सफर की सुविधा।
नर्मदा-मालवा के सभी प्रोजेक्ट पूरे होंगे।
नर्मदा एक्सप्रेस-वे और चंबल एक्सप्रेस-वे का निर्माण।
ग्वालियर-जबलपुर में मेट्रो लाने की तैयारी।
कृषि सिंचाई व्यवस्था का 80 लाख हेक्टेयर तक विस्तार।
मिनी स्मार्ट सिटी का होगा निर्माण।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close