राष्ट्रीय

शीशा खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बात, बेडरूम के लिए करें इस Mirror का इस्तेमाल नहीं तो…

कांच का शीशा सिर्फ चेहरा देखने के काम ही नहीं आता बल्कि घर सजाने में भी इसका अहम रोल होता है। शीशा खरीदते समय इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि घर में किस जगह के लिए कैसा शीशे की जरूरत है। आपको बाजार में ऐसे कई विकल्प मिल जाएंगे जिनसे आप सजावट कर सकते हैं। आज हम आपको बता रहे है कि किस जगह के लिए कैसा शीशा खरीदे।
Image result for शीशे खरीदते वक्त रखें इस बात का खास ध्यानबता दें कि शीशा खरीदते समय उसका वजन ध्यान में रखें। हल्के शीशें ग्लू से चिपकाने में मदद करते हैं और गिरते भी नहीं।

Bed Room-
यदि आप लिविंग रूम के लिए शीशा खरीद रही हैं तो इसके लिए आप हॉरिजॉन्टल शेप ही चुने। वहीं, यदि आप फर्नीचर के लिए कांच खरीद रही है तो सादा कांच खरीदें।

Bath Room-
यदि आप बाथरूम के लिए शीशा खरीद रहे हैं तो बड़ा शीशा ख़रीदे, इसके ऊपर रोशनी आनी चाहिए।

Main Gate-
यदि आप मुख्य द्वार पर कांच से सजावट करना चाहते हैं तो इसका ख़ास ख्याल रखें, वहां आप पर डेकोरेटिव मिरर लगा सकते हैं।

Guest Room-
गेस्टरूम या बेडरूम में हो सके तो बड़ा सा शीशा लगाएं। इसमें आप सिर से लेकर पैर तक दिखे। आप चाहे तो बेड के ऊपर राउंड वॉल कांच भी लगा सकते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close