Main Slideमनोरंजन

मुझे ‘न’ सुनने में मज़ा आता है … जानिए क्यों इस दिग्गज बॉलीवुड एक्टर को यह कहना पड़ा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि उनको ‘ना’ शब्द सुनने के ‘अपमान’ का आनंद आता है। एक्टर मानते हैं कि शुरुआती दौर में उन्होंने जितनी बार ना सुना उसने उन्हें व्यावहारिक बनाया और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित भी किया।

पीटीआई से हुए एक इंटरव्यू में मनोज ने कहा कि मैंने महसूस किया है कि इनकार सुनना कुछ नहीं है बल्कि एक जरुरत है। इनकार सुनना नकारात्मक बात नहीं है, बल्कि यह आपको चीजों को यथार्थवादी और व्यावहारिक रूप से देखने के काबिल बनाती है। मैंने लोगों से इनकार सुनने, परेशानियों और ‘ना’ सुनने की बेइज्जती का आनंद उठाना शुरू कर दिया।

” मेरा मानना है कि यह इस पर निर्भर करता है कि आप कैसे इसे देखते हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि आपको दुख नहीं हो या आप उदास महसूस नहीं करोगे लेकिन मायने यह रखता है कि आप कैसे बेहतर तरीके से इससे बाहर आ सकते हैं।” मनोज बाजपेयी ने आगे कहा।

मनोज का करियर महेश भट्ट के मशहूर टीवी सीरियल ‘स्वाभिमान’ से शुरू हुआ था। नाम शबाना, स्पेशल 26, राजनीति, गैंग्स ऑफ वसेपुर जैसी फिल्मों में उनका जबरदस्त दर्शकों के अभिनय सामने आया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close