Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

इस वर्ष उत्तराखंड में बनाई जा चुकी हैं 360 किलोमीटर की नई सड़कें, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के राज्य स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की है। गुरुवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ज़ोर दिया गया।

बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा,” क्वालिटी मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। 250 से अधिक आबादी वाले बसावटों को सड़क मार्ग से जोड़ा जाए।”

प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनीषा पंवार ने बताया कि राज्य सरकार के विशेष प्रयासों से भारत सरकार ने 113 बसावटों को सड़क मार्ग से जोड़ने की मंजूरी दे दी है। इसकी डीपीआर बनाकर भारत सरकार को भेज दी गई है। 146 बसावटों में से 132 बसावटों के संयोजन के लिए डीपीआर भारत सरकार को भेजी गई है।

वर्ष 2018-19 में 12.63 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए, जिसमें 360 किलोमीटर के 54 कार्य पूरा कर लिए गए। इससे 20 गांव सड़क मार्ग से जुड़ गए। शेष 182 बसावटों को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण का काम तेज़ी से चल रहा है।

बैठक में अपर सचिव राम विलास यादव, सीईओ पीएमजीएसवाई उदयराज, अपर सचिव वन धीरज पांडेय, नोडल अधिकारी मनोज चंद्रन व दूसरे अधिकारी मौजूद थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close