Main Slideतकनीकीव्यापार

त्योहारी सीज़न में Xiaomi के सामने फिसड्डी साबित हो रहे बड़े BRANDS, बना लोगों की पहली पसंद

चाइना की कंपनी शाओमी ने तीन दिन से कम में 25 लाख प्रोडक्ट्स बेच लिए हैं।ऐसा हम नहीं बल्कि खुद इस टेक कंपनी ने अपने दावे में कहा है।

शाओमी कंपनी के अनुसार 9 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर की शाम तक टेक उत्पादों की जबरदस्त बिक्री हुई है। इन तीन दिनों में शाओमी ने स्मार्टफोन, एलईडी टीवी, इयरफोन्स और दूसरे कई रोचर गैजेट्स व फोन ऐक्सेसरीज़ की बिक्री की है। कंपनी ने इस बात की ज़िक्र किया है कि उत्पादों की बिक्री में आई बढ़त दिवाली व दूसरे त्योहारों की ऑनलाइन सेल की बदौलत आई है।

कंपनी ने पिछले त्योहारी सीज़न में दो दिन के अंदर 10 लाख स्मार्टफोन बेचे थे, वहीं इस साल अभी तक 18 लाख से ऊपर स्मार्टफोन, 1 लाख MI LED TV और 4 लाख से ज्यादा MI इकोसिस्टम प्रोडक्ट्स बेचे हैं।

शाओमी इंडिया ऑनलाइन के मुताबिक इस साल फेस्टिव सीजन में जबरदस्त सफलता मिली है। इस साल 2.5 दिन से कंपनी ने प्रोडक्ट बिक्री में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close