Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयतकनीकीव्यापार

एक बार की चार्जिंग पर 470 किमी. दौड़ती है JAGUAR की इलेक्ट्रिक एसयूवी I-Pace

जगुआर कंपनी की I-Pace इलेक्ट्रिक होने के साथ-साथ एक स्पोर्ट्स कार भी है

कार के शौकीनों के लिए एसयूवी बाजार में जल्द ही एक शानदार कार आने वाली है। पेरिस में आयोजित मोटर शो में एक से बढ़कर एक कार की नुमाइश हो रही है। इसी मोटर शो में जगुआर ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी I-Pace कार पेश की है।

जगुआर कंपनी की I-Pace इलेक्ट्रिक कार।

जगुआर कंपनी की I-Pace इलेक्ट्रिक होने के साथ-साथ एक स्पोर्ट्स कार भी है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह फुल चार्जिंग सपोर्ट पर 292 माइल चलाई जा सकती है। अगर किलोमीटर में देखा जाए, तो यह गाड़ी एक बार की चार्जिंग पर 470 किलोमीटर दौड़ सकती है।

I-Pace रफ्तार मामले में दूसरी एसयूवी गाड़ियों को बराबर की टक्‍कर देगी।

जगुआर की I-Pace पूरी तरह से इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है। I-Pace पांच सीटों वाली कार है, इसमें क्विक चार्ज कैपेबिलिटी सपोर्ट के साथ अच्छा स्पेस दिया गया है।

इलेक्ट्रिक गाड़ी होने के बावजूद भी I-Pace रफ्तार मामले में दूसरी एसयूवी गाड़ियों को बराबर की टक्‍कर देगी। कार को सबसे पावरफुल बनाती है इसकी स्पीड। इस कार को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे महज 4.8 सेकंड लगते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close