व्यापार

Share Market Update : गिरावट के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनो धड़ाम

सेंसेक्स 800 और निफ्टी 200 अंको की गिरावट के साथ खुले

शेयर मार्केट गुरुवार को खुलते ही लुढ़क गया। शेयर मार्केट में गिरावट काफी बढ़ गई है, जिसमें अभी तक 810.87 अंकों की गिरावट दिखी है। इसके साथ निफ्टी भी भारी गिरावट का सामना कर रहा है। निफ्टी 261.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,596.75 अंकों पर आकर रुका।
Image result for todays sensexरुपये के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर आने, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से बाजार में उथल पुथल है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों के बढ़ने की आशंका को भी गिरावट के लिए जिम्मेदार बताया गया है। वहीं सेंसेक्स भी 500 अंकों की भारी गिरावट के साथ 35,469.30 अंको पर आकर खुला। इसी के साथ आरआईएल, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और टीसीएस के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

बता दें कि बुधवार को गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ। बुधवार को रुपये में जारी रिकॉर्ड गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में आ रही बढ़ोतरी ने निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर किया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close