Main Slideखेल

ये दिग्गज खिलाड़ी मान रहे हैं भारत को WORLDCUP-2019 का मजबूत दावेदार

अगले साल इंग्लैंड में होने वाला है क्रिकेट का महा संग्राम, क्या भारत जीत पाएगा विश्वकप

दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी यह मान रहे हैं कि भारतीय टीम अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में चैंपियन टीम के तौर पर उभर सकती है। कुछ ऐसा ही श्रीलंका के सफल बल्लेबाज कुमार संगाकारा भी मानते हैं।

श्रीलंका के सफल बल्लेबाज कुमार संगाकारा। ( फोटो -गूगल)

पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे नहीं लगता 2019 विश्वकप तक भारत को ज्यादा परिवर्तन की जरूरत है। उनके पास धोनी जैसा अनुभवी खिलाड़ी है। विराट, रोहित और धवन लगातार शानदार खेल दिखा रहे हैं। टीम को सिर्फ नंबर 4 पर अच्छे बल्लेबाज की जरूरत है।

भारत को वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज़, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों का सामना करना है। ऐसे में कुमार संगकारा की कही यह बात बिलकुल सटीक बैठ रही है।

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग। ( फोटो – गूगल )

संगकारा के अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग भी भारत को अगले वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार मानते हैं। स्टीफन फ्लेमिंग ने अपने नए चैंपियन के रूप में भविष्यवाणी करते हुए पहले ही कह दिया है कि भारतीय टीम देखने में बहुत ही मजबूत लग रही है। वह निश्चित रूप से इंग्लैंड की गर्मियों में होने वाले विश्व कप की प्रबल दावेदार टीम हो सकती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close