Main Slide

गांधी जयंती पर बच्चे का स्कूल प्रोजेक्ट देख परिवार को लगा सदमा

एक पन्ने का प्रोजेक्ट बनाने में बच्चे ने खराब किए 21,000 के नोट

गांधी जयंती पर स्कूल में मिले एक प्रोजेक्ट को जब बच्चे ने बनाकर अपने घरवालों को दिखाया, तो परिवार को ज़ोर का झटका धीरे से लग गया, जब पता चला कि इस प्रोजेक्ट को बनाने में बच्चे ने 21,000 रुपए स्वाहा कर दिए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में यह साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चे ने स्कूल के प्रोजेक्ट में महात्मा गांधी की कई फोटो एक पन्ने पर चिपकाई हुई हैं और इस तस्वीर के ऊपर उसने लिखा है 2 अक्टूबर गांधी जयंती। इस तस्वीर में रोचक बात यह है  कि बच्चे ने गांधी जी के चेहरे की फोटो 500 और 2000 की नोट से काट कर प्रोजेक्ट में चिपकाए हैं।

इस प्रोजेक्ट में बच्चे ने 500 की नोट से छ: गांधी जी के चित्र और 2,000 की नोट से नौ चित्र काट कर अपने स्कूल के प्रोजेक्ट में चिपकाएं हैं। स्कूल के इस प्रोजेक्ट को बनाने में भले ही समय ज़्यादा न लगा हो लेकिन इसे देखकर परिवार को गहरा सदमा ज़रूर लगा होगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close