Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेल

INDvAFG : बतौर कप्तान अपने 200वें मैच में उतरे धोनी ने कही ये बड़ी बात

एशिया कप-2018 में सुपर-4 स्टेज में भारत की भिडंत अफगानिस्तान से

सुपर चार स्टेज में एशिया कप-2018 के भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं। धोनी को अफगानिस्तान ने पहले बॉलिंग करने का न्योता दिया है। बतौर कप्तान धोनी का यह 200वां मैच है।

टॉस के समय जब रसेल अर्नाल्ड ने धोनी से पूछा कि आपको 200वें मैच में कप्तानी करते हुए कैसा लग रहा है, तो धोनी ने अपने जवाब में कहा,” जब आप भारत के लिए इतनी ज़्यादा संख्या में मैचों में कप्तानी कर चुके हों, तो यह बात उतनी ज़रूरी नहीं लगती है। किसी भी खिलाड़ी के लिए उसका हर एक मैच अहम होता है।”

एशिया कप-2018 के भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में कप्तानी कर रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी।

मंगलवार 25 सितंबर 2018 को को दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में इससे पहले भारत सुपर-4 के दोनों मैचों को जीत चुका है और फाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर चुका है।

अफगानिस्तान टीम सुपर-4 के अपने दोनों मुकाबले पाकिस्तान और बांग्लादेश से हार चुकी है। ऐसे में टूर्नामेंट में 26 सितंबर को निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमों में जो भी मैच जीतेगा वही भारत के साथ एशिया कप का फाइनल खेलेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close