Main Slideराष्ट्रीय

तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी, शिवसेना ने भाजपा को लिया आड़े हाथ, कहा – क्या यही अच्छे दिन!

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 80.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल 72.61 रुपए प्रति लीटर हो गया हैं। इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल 87.89 प्रति लीटर और डीजल 77.09 प्रति लीटर हो गया हैं।

पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के बीच कांग्रेस के साथ-साथ एनडीए की सहयोगी शिवसेना ने भी बीजेपी पर हमला बोला है और पीएम मोदी के सबसे अच्छे सूत्रवाक्य ‘अच्छे दिन’ पर तंज कसा है। शिवसेना अब पेट्रोल-डीजल के दाम पर खुलकर बीजेपी के सामने आ गई है और बैनर-पोस्टर के सहारे मोर्चा खोल दिया है।

शिवसेना ने पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुंबई में कई जगह पोस्टर-बैनर लगाया है। दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई ने दो फोटोज़ जारी की हैं, जिनमें पेट्रोल के दामों का जिक्र किया गया है। शिवसेना ने जो पोस्टर लगाया है, उसमें 2015 और 2018 में तेल की कीमतों के अंतर का आंकड़ा दिखाया है और सरकार से पूछा है कि- क्या यही है अच्छे दिन?

इस होर्डिंग में 2015 में गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों के तुलना 2018 के दामों से की गई है। इसमें बताया गया कि 2015 में गैस 572.50 रुपए, डीजल 52.99 रुपए और पेट्रोल 64.60 रुपए था। वहीं 2018 में इनके दाम बढ़कर आसमान छू रहे हैं। 2018 में गैस 764.50 रुपए, डीजल 75.74 रुपए और पेट्रोल 86.72 रुपए हो गए।

बता दें कि देश के मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी 10 सितंबर को पेट्रोल और डीजल की महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close