Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराष्ट्रीय

‘संकट के क्षणों में केरलवासियों के साथ है समाजवादी पार्टी’ – अखिलेश यादव

केरल बाढ़ राहत कोष में सपा ने भेजी एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की ओर से केरल के मुख्यमंत्री के बाढ़ राहत कोष में एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद भेजी है।

इसके अलावा सोमवार को अखिलेश की अध्यक्षता में आयोजित पार्टी के विधानमंडल दल की बैठक में केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रत्येक एमएलए और एमएलसी को पांच-पांच लाख रुपए की धनराशि केरल के मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया गया है।

सपा में हर एमएलए और एमएलसी को पांच-पांच लाख रुपए की धनराशि केरल के मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया गया।

 

सपा के मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि अखिलेश ने पिछले सप्ताह ट्वीट कर घोषणा की थी कि वह डिम्पल यादव, सांसद एक करोड़ रुपए केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेजेंगे। यह एक करोड़ की धनराशि उन्होंने समाजवादी पार्टी की ओर से केरल के मुख्यमंत्री के बाढ़ राहत कोष में भेज दी है।

अखिलेश ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिखकर केरल में बाढ़ की भयंकरता पर दु:ख प्रकट करते हुए केरल के बाढ़ पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताई है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि संकट के क्षणों में समाजवादी पार्टी केरलवासियों के साथ है।

( इनपुट- IANS/ एडिट – Liveuttarakhand Desk) 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close