Main Slideउत्तराखंडतकनीकीप्रदेशराष्ट्रीयव्यापार

फूलों के रस से विमान उड़ाने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड

जैट्रोफा फूलों के तेल और हाइड्रोजन के मिश्रण से बनाए गए ईंधन की मदद से उड़ा Spice Jet  विमान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 27 अगस्त 2018 को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जैव ईंधन से उड़ान भरने वाले देश के पहले विमान Spice Jet को फ्लैग ऑफ किया।
फ्लैग ऑफ के बाद विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। यह बायोफ्यूल जैट्रोफा फूलों के तेल और हाइड्रोजन के मिश्रण से बनाया गया है। इसके लिए आईआईपी में प्लांट लगाया गया है। संस्थान में बायोजेट फ्यूल तैयार किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ से बायोफ्यूल डेवलपमेंट अथॉरिटी के जरिए जैट्रोफा का बीज खरीदा गया है। इससे पूर्व जैव ईंधन से चलने वाले इस Spice Jet का परीक्षण भी किया था। बताया गया कि अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में कमर्शियल विमान पहले से ही जैव ईंधन से उड़ान भर चुके हैं।
जैव ईंधन से उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट के फ्लैग ऑफ के अवसर पर महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्या, आईआईपी के निदेशक अंजन कुमार रे, Spice Jet से जीपी गुप्ता, कैप्टन सतीश चन्द्र पांडेय और आईआईपी के वैज्ञानिक मौजूद थे।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close