IANS

डेटा-फ्रेंडली ट्विटर लाइट अब भारत में

सैन फ्रांसिस्को, 14 अगस्त (आईएएनएस)| माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ने गुरुवार को अपना डेटा-फ्रेंडली ट्विटर लाइट एंड्रायड एप 21 और देशों में उपलब्ध करा दिया, जिसमें भारत भी शामिल है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ट्विटर लाइट को 2जी और 3जी नेटवर्क को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल देश के कई इलाकों में अभी भी किया जाता है। ट्विटर लाइट का इंस्टालेशन साइज 3 एमबी है, जो डेटा और स्पेस दोनों बचाता है और कमजोर नेटवर्क में भी तेजी से लोड हो जाता है।

ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी की प्रमुख महिमा चौधरी ने एक बयान में कहा, ट्विटर हमारे ग्राहकों की अभिव्यक्ति में मूल्य जोड़ने के लिए तत्पर है, जिससे वे अपने अनुभवों और विचारों को अधिक सार्थक और आकर्षक तरीके से साझा कर सकते हैं।

ट्विटर लाइट गूगल प्ले स्टोर पर अब 45 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close