Main Slideराष्ट्रीय

खुशखबरी : 25 लाख तक का लोन पाए वो भी 35% सब्सिडी के साथ, ऐसे करें अप्लाई

भारत सरकार ने युवाओं के लिए तमाम तरह की स्कीम लांच की है जिसके अंतर्गत बेरोजगार युवा खुद का स्टार्टअप या बिजनेस शुरू कर सकते हैं। भारत सरकार की Prime Minister Employment Generation Programme (पीएमईजीपी) योजना के अंतर्गत सब्सिडी पर लोन उपलब्ध होता है। इस योजना के अंतर्गत 50 हजार से लगायत 25 लाख तक के लोन मिलते हैं। सारी प्रॉसेस ऑनलाइन होती है।

इस योजना का मकसद – इस योजना का शुरुआत वर्ष 2008 में हुआ था, सरकार का मकसद है कि जो भी बेरोजगार युवा है। वह लोन लेकर कोई भी व्यापार शुरू कर सकते हैं। और बेरोजगारी से मुक्ति पा सकते हैं। यदि हमारा देश बेरोजगार रहेगा तो वह तरक्की नहीं कर पाएगा इसलिए सरकार में पीएमईजीपी/pmegp लोन स्कीम का आरंभ किया है। ताकि अपना नाम और कारोबार आगे बढ़ा सकें क्योंकि सरकार का मानना है हमारे देश के युवाओं में बहुत सा टैलेंट है परंतु पैसों की कमी के कारण वह अपना कोई भी नया व्यापार शुरू नहीं कर पाते हैं। परंतु अब ऐसा नहीं होगा पीएमईजीपी/pmegp स्कीम के अंतर्गत लोन लेकर अपना नया कारोबार शुरु कर सकते हैं।

किसके लिए है ये लोन –

  • 18 से 35 वर्ष के उम्र वाले लोग इस Loan के आवेदन कर सकते है।
  • इस लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति कम से 8 वी पढ़ा लिखा होना आवश्यक है।
  • इस Loan के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के परिवार की सालाना आय 24000 रुपये या उससे कम होना जरुरी है।
  • अगर आवेदक ने पहले कभी किसी Government scheme का लाभ नहीं उठाया ऐसे स्थिति में आवेदक इस Loan के लिए आवेदन कर सकता है।
  • नया बिजनेस शुरू करने के लिए भी यह लोन दिया जाएगा पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए यह लोन नहीं दिया जाता है।

लोन के लिए जरूरी कागजात –

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बोनाफाइड

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मापदंड –

  • ओपन कैटेगरी के व्यक्ति को ग्रामीण विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 25% सब्सिडी मिलेगी और शहरी विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 15% सब्सिडी मिलेगी इसमें आपको 10% पैसा खुद को जुटाना होगा।
  • स्पेशल केटेगरी /ओबीसी एक्स सर्विसमैन के व्यक्ति को ग्रामीण विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 35% सब्सिडी मिलेगी और शहरी विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 25% सब्सिडी मिलेगी इसमें आपको 5% पैसा खुद को जुटाना होगा।

कैसे करे आवेदन –

आपको PMEGP की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, Registration Form इस तरह होगा, इस फॉर्म में सभी आवश्यक Information सही सही भरे। फॉर्म भरने के बाद एक बार अवश्य जांच ले, अगर जानकारी सही सही भरी है तो उसके बाद Form submit कर दे।

अब आपके फॉर्म में दर्ज किये गए Mobile number पर एक User id & Password आएगा उसे अपने पास Save करके रखे, उस से Login करके आप अपने आवेदन का Status check कर सकते है।

अगर आपने Application form में सभी जानकारी सही सही भरी है और सभी नियम और शर्तो का पालन किया है तो आपके आवेदन की जांच PMEGP कम्युनिटी करेगी और उसके बाद उसे वेरीफाई कर देगी।

उसके बाद आपके केस को KVIB- KVIC DIC ऑफिस भेज दिया जाता है और वहां से Bank में भेजा जाता है। उसके बाद बैंक वाले आप से Contact करेंगे, आप से Loan के बारे में कुछ पूछताछ की जायेगी, बैंक वालो के सवालो के सही सही जवाब दे, उनसे कुछ भी ना छुपाये। बैंक की सभी प्रक्रिया के बाद आपका लोन पास किया जाएगा।

जरूरी बातें –

इस लोन के लिए आवेदन करने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखे वरना आपको ये लोन नहीं मिलेगी।

  • अपने व्यापार/उद्योग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपके पास होनी चाहिए।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, बैंक आपको इंटरव्यू के लिए बुलाएगी और आपके बिज़नेस के बारे में सवाल करेगी।
  • अपने बिज़नेस से जुड़ी सारी जानकारी आप एक फाइल में रख ले जैसे – कुल लागत, कच्चा माल, उपयोग होने वाली मशीनो का ब्योरा आदि, इंटरव्यू में इसे लेकर जाना न भूले।
  • कुछ उद्योग जिसमे अधिक तकनीक की आवश्यकता होती वैसे उद्योग के लिए आपको दस दिन की ट्रेनिंग के लिए बुलाया जायेगा।
  • बैंक वालो के सवालो के सही सही जवाब दे, उनसे कुछ भी ना छुपाये।

बैंक की सभी प्रक्रिया के बाद आपका लोन पास कर दिया जायेगा और ध्यान देने वाली बात ये है की जब तक आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में है। तब तक आपका ब्याज नहीं लगेगा और जैसे ही आपने इस पैसों को उपयोग में लायेंगे आपका ब्याज लगता जाएगा।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close