Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

यू-हैल्थ कार्ड सुविधा को मिली उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच की सहमति

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत की बैठक में सात सूत्रीय मांग पत्र पर हुई चर्चा

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने शासन के अधिकारियों व उत्तराखंड के अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच के पदाधिकारियों के साथ बैठक की है। इस बैठक के दौरान उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच के सात सूत्रीय मांग पत्र पर चर्चा हुई।

बैठक में यू-हैल्थ कार्ड की सुविधा, समन्वय मंच की मांगों के मुताबिक किए जाने पर सहमति बनी। यू-हैल्थ कार्ड पर समन्वय मंच के सुझावों के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने पर समन्वय मंच द्वारा राज्य सरकार का आभार प्रकट किया गया।

बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने मीडिया से अनौपचारिक वार्ता के दौरान यह बताया कि प्रदेश के कार्मिकों को केंद्र के समान वेतन भत्तों की मांग पर मिले समन्वय मंच के सभी सुझावों को विचारोपरांत कैबिनेट में लाने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि स्थानान्तरण एक्ट में कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के अन्तिम वर्ष में मनमुताबिक जगह पर स्थानान्तरण का प्रावधान, पुरानी पेंशन व्यवस्था, एसीपी के रूप में पदोन्नत वेतनमान व अर्हकारी सेवा शिथिलिकरण की पूर्ववर्ती व्यवस्था जैसी मांगों पर विचार के बाद निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार व सचिव वित्त अमित नेगी सहित उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच के मुख्य संयोजक  नवीन कांडपाल, सचिव संयोजक सुनील दत्त कोठारी, संयोजक हरीश नौटियाल, रमेश चन्द्र रमोला, पूर्णानन्द नौटियाल व दूसरे पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close