Main SlideMonsoon Session Of Parliament 2018राजनीतिराष्ट्रीय

तो क्या पीएम मोदी को घेरने के लिए संसद के भरे सत्र में राहुल ने बोला था झूठ

फ्रांस सरकार ने कहा कि राफेल डील की जानकारी नहीं दी जा सकती

अपने करीबी करोबारी समूह को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार पर राफेल जहाज की कीमत बढ़ाने वाला राहुल गांधी का बयान अब विवादों में आ गया है। लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील में जहाज की कीमत को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

राहुल गांधी के बयान के बाद फ्रांस सरकार ने राहुल गांधी के बयान का खंडन किया है। फ्रांस सरकार ने कहा कि वर्ष 2008 में समझौता हुआ था, जिसके तहत राफेल डील की जानकारी नहीं दी जा सकती। इसके बाद एक फिर राहुल गांधी का बयान सामने आया और उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं, फ्रांस सरकार अगर खंडन करना चाहती है तो करे।

सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि प्रधानमंत्री के दबाव में रक्षा मंत्री ने भी देश से झूठ बोला है। मेरी खुद फ्रांस के राष्ट्रपति से बात हुई है उन्होंने मुझे बताया कि भारत और फ्रांस के बीच ऐसी कोई डील नहीं, जिसके चलते राफेल जहाजों की कीमत नहीं बताई जा सकती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close