IANS

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुक्रवार से, हंगामे के आसार

पटना, 19 जुलाई (आईएएनएस)| बिहार विधानमंडल का शुक्रवार से प्रारंभ होने वाले मॉनसून सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। विपक्ष जहां सरकार को सुखा, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, शराबबंदी कानून में संशोधन को लेकर घेरने की कोशिश करेगी वहीं सरकार भी इन मसलों से निपटने के लिए रणनीति बना ली है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान राजद अपनी भूमिका निभाएगी और जनता के सवालों को सदन में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सदन में राजद सुखा, कानून व्यवस्था के मुद्दे को जेारशोर से उठाएगी।

इधर, सत्ताधारी गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं का कहना है कि विपक्ष के सारे सवालों का जवाब देने को सरकार तैयार है, बशर्ते विपक्ष सदन को चलने दे।

बिहार सरकार में मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह केवल हंगामा करना चाहेगी। हम किसी भी मुद्दे पर बहस करने को तैयार हैं और सरकार जवाब देने के लिए भी तैयार है।

बहरहाल, 26 जुलाई तक चलने वाले इस मानसून सत्र के प्रारंभ होने के पूर्व ही पक्ष और विपक्ष के नेताओं के सुर से मॉनसून सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close