Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयतकनीकी

थाईलैंड की जिस गुफा में बच्चे फंसे थे, वहां बनेगा एक शानदार संग्रहालय

गुफा में स्थापित किया जाएगा एक इंटरैक्टिव डाटा बेस

थाईलैंड की जिस गुफा में 12 बच्चे और उनके फुटबॉल कोच दो हफ्ते से ज्यादा समय तक फंसे रहे थे, उसे अब संग्रहालय में तब्दील किया जाएगा।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बचाव अधिकारियों ने कहा कि संग्रहालय में यह दिखाया जाएगा कि कैसे थाम लुआंग गुफा में यह अभियान चलाया गया। यह थाईलैंड में एक बड़ा आकर्षण का केंद्र होगा। कम से कम दो फिल्म कंपनियां इस बचाव अभियान पर फिल्म बनाने की भी तैयारी कर रही हैं।

बचाए गए सभी बच्चे और कोच अभी अस्पताल में हैं। एक वीडियो रिलीज किया गया, जिसमें दिखाया गया है कि बच्चे स्वस्थ हैं। लेकिन, उन्हें अभी एक सप्ताह और डॉक्टरों की निगरानी में रहना पड़ेगा।

गुफा में फंसे बच्चे।

थाई नैवी सील ने भी अभियान का फुटेज जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे विशेषज्ञों ने वाइल्ड बोर फुटबॉल टीम के सदस्यों को मुश्किल अभियान के बाद गुफा से बाहर निकाला। राहत अभियान के प्रमुख और पूर्व गवर्नर नारोंगस्क ओसोटानकोर्न ने बताया, क्षेत्र को जीवंत संग्रहालय बनाया जाएगा, यह दिखाने के लिए कि कैसे अभियान चलाया गया।

उन्होंने कहा, एक इंटरैक्टिव डाटा बेस स्थापित किया जाएगा। यह थाईलैंड के लिए एक बड़ा आकर्षण का केंद्र बनेगा।बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओछा ने कहा है कि पर्यटकों की सुरक्षा के लिए गुफा के बाहर और अंदर एहतियाती उपाय किए जाएंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close