Main Slideउत्तराखंडजीवनशैलीतकनीकीप्रदेशमनोरंजन

उत्तराखंड की लोकसंस्कृति को लाखों लोगों तक पहुंचाने के लिए शुरू हुआ रेड एफएम

देहरादून में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुरू किया रेडियो स्टेशन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को कौलागढ़ रोड स्थित साउथ एशिया एफएम लिमिटेड के कार्यालय से रेड एफएम 93.5 रेडियो चैनल की शुरूआत की ।

इस रेडियो चैनल (रेड एफएम 93.5) की टीम को बधाई व शुभकामना देते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि रेड एफएम 93.5 का उत्तराखंड व देहरादून में पहला रेडियो स्टेशन है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि रेड एफएम 93.5 रेडियो चैनल मनोरंजन के साथ-साथ, विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सामाजिक चेतना लाने में अहम भूमिका निभाते हुए जनता के लिए मददगार योजनाओं व नीतियों को लोगों तक पहुंचाएगा।

” स्थानीय स्तर पर रेडियो चैनल से उत्तराखंड की रमणीय, सौन्दर्य, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक विशेषताएं और अधिक उजागर होंगी। रेडियो चैनल की शुरूआत से उत्तराखंड के ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं, जो रोचक तरीके से रेडियो पर प्रस्तुतिकरण दे सकते हैं, उनके लिए नए रोजगार के अवसर पैदा होगें।” सीएम रावत ने आगे कहा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close