Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराष्ट्रीय

भारी बारिश के कारण तीन दिनों से गुप्तकाशी में फंसी हैं उमा भारती

बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए उत्तराखंड आई हुई हैं केंद्रीय मंत्री

उत्तराखंड में मंगलवार को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र में बादल फटने के बाद नालों के तेज़ बहाव से बहने वाला मलबा घरों में घुस गया। भारी बारिश के कारण जनता को आवागमन नें काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी। इसके साथ-साथ केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा सफाई मंत्री उमा भारती भी मौसम खराब होने के कारण तीन दिन से केदारनाथ के पास गुप्तकाशी में फंसी गई हैं।

पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र में बादल फटने पर जन-जीवन अस्त व्यस्त। ( फोटो – एएनआई)

 

केंद्रीय मंत्री उमा भारती को हेलीकाप्टर से केदारनाथ के दर्शन के लिए जाना था, लेकिन खराब मौसम होने के कारण हेलीकॉप्टर केदारनाथ नहीं जा पाने से, उन्हें गुप्तकाशी में ही रूकना पड़ा।

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि उमा भारती तीन दिनों से गुप्तकाशी में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में ठहरी हुई हैं और मौसम ठीक होने का इंतजार कर रही हैं। मौसम ठीक होते ही उमा हेलीकाप्टर से बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए रवाना होंगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close