Main Slideराजनीति

नीतीश से नहीं तेजस्वी से मिलूंगा : हार्दिक

लालू प्रसाद से मिलना चाहते थे हार्दिक, मुंबई में हैं लालू इसलिए तेजस्वी से मिलने की जताई इच्छा

पटेल नवनिर्माण सेना (पनसे) के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने में उनकी कोई रुचि नहीं है, क्योंकि उन्होंने भाजपा से हाथ मिला लिया है।

वह तेजस्वी यादव से मिलने की इच्छा रखते हैं। शुक्रवार को यहां पहुंचे पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक ने हालांकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव से मुलाकात की इच्छा जाहिर की।

 

पटेल ने यहां पहुंचने के बाद मीडिया से कहा, नीतीश कुमार ने अपना रास्ता बदल दिया है.. वह अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ हैं। उनसे मिलने और बातचीत करने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि मैं भाजपा के खिलाफ हूं। हार्दिक यहां कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आए हुए हैं।

उन्होंने कहा,” मैं लालू प्रसाद से मिलकर उनसे बात करना चाहता हूं, लेकिन मुझे पता चला है कि वो मुंबई में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। इसलिए अब मैं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात करूंगा।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close