Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेल

तो क्या विश्वकप से सस्पेंड हो सकते हैं रोनाल्डो, मेसी और नेमार

क्वार्टर फाइनल से पहले खिलाड़ियों को दो येलो कार्ड मिलने पर होगा निलंबन

फुटबॉल विश्वकप की ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद अब बाकी बची टीमों की नजरें फाइनल में पहुंचने की ओर लग गई हैं। लेकिन फाइनल तक पहुंचने से पहले अब स्टार खिलाड़ियों पर निलंबन की तलवार लटकने लगी है। इनमें अर्जेंटीना के लियोनल मेसी, पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और ब्राजील के नेमार भी शामिल हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, टूर्नामेंट का नियम यह कहता है कि क्वार्टर फाइनल से पहले अगर खिलाड़ियों को दो येलो कार्ड दिखाया जाता है, तो उन्हें अगले एक मैच के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। क्वार्टर फाइनल के बाद वे रेफरी द्वारा दूसरी बार बुक पाए जाते हैं, तो उन्हें सेमीफाइनल से निलंबित कर दिया जाएगा।

लियोनल मेसी।

इसका मतलब है कि कोई भी खिलाड़ी निलंबन की लटकती तलवार के साथ सेमीफाइनल में नहीं जाना चाहेगा, जो उन्हें फाइनल से निलंबित कर दे। कुछ बड़े खिलाड़ियों पर क्वार्टर फाइनल या सेमीफाइनल में निलंबन का खतरा बना हुआ है।

अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी पर भी सस्पेंशन की तलवार लटक रही है। मेसी को ग्रुप चरण में नाइजीरिया के खिलाफ आखिरी मिनटों में समय बर्बाद करने को लेकर येलो कार्ड दिखाया गया था। मेसी के अलावा अर्जेंटीना के पांच और खिलाड़ियों को येलो कार्ड मिल चुका है।

नेमार।

मेसी को अब अगर नॉकआउट में फ्रांस के खिलाफ भी येलो कार्ड मिलता है, तो उन्हें क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल के खिलाफ बाहर बैठना पड़ सकता है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ।

वहीं पुर्तगाल के शानदान फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का है। रोनाल्डो को ईरान के डिफेंडर को कोहनी मारने के लिए येलो कार्ड दिया गया था। हालांकि रोनाल्डो टीम के एकमात्र खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्हें शनिवार को उरुग्वे के खिलाफ चौंकन्ना रहना होगा, बल्कि उनके पांच टीम साथी भी ग्रुप चरण में रेफरी द्वारा बुक किए जा चुके हैं।

मेसी और रोनाल्डो के साथ साथ ब्राजील के खिलाड़ी नेमार, फिलिप कॉटिन्हो और कैसीमिरो पर भी निलंबन की तलवार लटक रही है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close