Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराष्ट्रीय

VIDEO : मगहर में पीएम मोदी ने कबीर शोध संस्थान का किया शिलान्यास

कबीर की मजार पर योगी ने अर्पित किए श्रद्धा-सुमन पर नहीं पहनी टोपी

बनारस संसदीय सीट से सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह संत कबीर नगर के मगहर स्थान पर पहुंचे और उन्होंने वहां पर पहुंच कर अंतर्राष्ट्रीय अकादमी का शिलान्यास किया। उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

मोदी सुबह 9.30 बजे लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे पर विशेष विमान से उतरे। वह यहां से हेलीकॉप्टर से मगहर के लिए रवाना हुए। हवाईअड्डे पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने किया।

यहां वह संत कबीर के निर्वाण स्थल का दौरा भी करेंगे और कबीर के नाम पर बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय शोध अकादमी का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर मुख्य सचिव राजीव कुमार, लखनऊ परिक्षेत्र के आईजी सुजीत पांडेय भी उपस्थित हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत कबीर की मजार पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के दौरान पहनी जानी वाली काराकुल टोपी नहीं पहनी। मगहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को सम्बोधित किया।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close