Main Slideजीवनशैली

इयरफोन पर गाना सुनना हुआ जानलेवा

करंट के तेज़ झटके से चली गई जान, हरियाणा की घटना

हरियाणा के यमुनानगर इलाके के रहने वाले ठाठ सिंह उर्फ शंटी को अपने फोन में इयरफोन लगा कर गाना सुनना जानलेवा साबित हुआ। मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर इयरफोन से गाना सुनते वक्त उसके फोन में तेज़ करंट आ गया, यह करंट का झटका इतना तेज़ था कि इस हादसे में शंटी की मौत हो गई।

हरियाणा के यमुनानगर इलाके का रहने वाला था ठाठ सिंह उर्फ शंटी ।

शंटी के पिता कृष्णलाल ने यह जानकारी दी कि पांच जून को उनका बेटा मोबाइल चार्ज़िंग पर लगाकर इयरफोन से गाने सुन रहा था। तभी तेज बिजली आने से उसे करंट लग गया और वो बेहोश हो गया। घरवाले उसे साढ़ौरा के सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां न तो शंटी का इलाज हो पाया और न हॉस्पिटल वाले उसके लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करवा पाए। इलाज न मिल पाने के कारण शंटी के परिवार वाले उसे लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो जुकी थी।

इयरफोन लगाने के नुकसान –

हो सकता है इयर इंफेक्शन
इयरफोन में लंबे समय तक गाना सुनने से होने वाले नुकसान के साथ ही दोस्तों और घरवालों के साथ इयरफोन को बदलने से इयर इंफेक्शन हो सकता है। इसलिए आप जब कभी अपना इयरफोन किसी के साथ शेयर करें तो ऐसे में आप उसे सेनिटाइजर से साफ करके ही इस्तेमाल करें।

सुनने की शक्ति खो जाना
लगभग ऐसा हर इयरफोन में होता है, कि उनमें उच्च डेसीबल साउंड वेव्स होते हैं, जिनका इस्तेमाल करने से आप अपनी सुनने की शक्ति हमेशा के लिए खो सकती हैं। अगर आप 90 डेसीबल से अधिक आवाज में संगीत सुनती हैं, तो ऐसे में आपके कानों को गंभीर क्षति पहुंचती है।

कान का सुन्न होना
लंबे समय के लिए कान में इयरफोन लगाकर गाने सुनने से हमारे कान सुन्न भी हो सकते हैं। इसी के साथ हम अपने सुनने की शक्ति भी धीरे-धीरे कम हो जाती है।

कान में दर्द
इयरफोन में उच्च मात्रा में संगीत सुनने से लंबे समय तक कानों में दर्द भी बना रह सकता है। इसका इस्तेमाल लंबे समय तक करने से कान ही नहीं बल्कि उसके आसपास के हिस्सों में भी गंभीर दर्द होने का अनुभव होता है।

दिमाग पर बुरा प्रभाव
आपका मस्तिष्क भी हेडफोन के बुरे प्रभावों से परेशान हो जाता है। आपके हेडफोन से निकलने वाली विद्युत चुम्बकीय तरंगे, आपके मस्तिष्क को गंभीर नुकसान पहुंचाती हैं। चूंकि इयरफोन आपके कान के भीतरी भाग से जुड़ा होता है, जिससे हमारे मस्तिष्क को काफी गंभीर क्षति पहुंचती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close