Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

 मोदी ने देश के युवाओं को दो बड़े धोखे दिए : राहुल गांधी

मंदसौर रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने इस देश के युवाओं के साथ दो सबसे बड़े धोखे दिए हैं। हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने और हर एक के बैंक खाते में 15 लाख रुपए जमा करने का वादा कर मोदी ने युवाओं को धोखा देने का काम किया है।

मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों पर हुई गोलीबारी की पहली बरसी पर पिपलियामंडी में आयोजित किसान समृद्धि और श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ” मोदी ने दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने और 15 लाख रुपए हर खाते में डालने की बात कही थी, लेकिन 15 लाख तो छोड़िए इस भीड़ में मोदी ने किसी को पांच रुपये भी दिए । इस भीड़ में कोई कह सकता है कि उसे नरेंद्र मोदी ने रोजगार दिया।”

राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया नारे पर भी हमला किया। उन्होंने कहा, “जो भी चीज देखो हर पर लिखा होता है, मेड इन चाइना। हमारे प्रधानमंत्री गुजरात में चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूलते हैं और डोकलाम में चीन की सेना घुस आती है, मगर उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। हमारे देश का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है, उसे नहीं मालूम कि कल क्या होगा। वहीं हर तरफ ‘मेड इन चाइना’ के सामानों की भरमार है।”

राहुल ने घोषणा की, “मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। जिन लोगों ने मंदसौर में किसानों पर गोली चलाई है, उन पर मामले दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close