IANS

निक्की हेली को ट्रंप की बात करने की शैली नापसंद

संयुक्त राष्ट्र, 7 मई (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने रविवार को कहा कि उन्हें ट्रंप की बात करने की शैली पसंद नहीं है और इससे राजनयिक क्षेत्र में संबंधों में जटिलता आई है। हेली ने सीबीएस को दिए साक्षात्कार में कहा, उनकी (ट्रंप) बात करने की अलग शैली है लेकिन मैं यहां उनका बचाव नहीं करूंगी।

हेली ने फरवरी में ट्रंप द्वारा किए गए ट्वीट के जरिए उनकी बात करने की शैली से असहमति जताई, जिसमें उन्होंने मादक पदार्थो की तस्करी पर समुचित ध्यान न देने के लिए लैटिन अमेरिकी देशों को दोषी ठहराया था।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, वे हम पर हंस रहे हैं। मैं इसमें विश्वास नहीं करता। मैं आर्थिक मदद रोकना चाहता हूं।

इसके बाद हेली ने अमेरिकी विदेश नीति पर स्थानीय प्रशासन को आश्वास्त करने के लिए होंडूरास का दौरा किया था।

हेली ने साक्षात्कार में साथ ही कहा कि ट्रंप उनके रुख को सुनते हैं।

उन्होंने कहा, यदि वह (ट्रंप) कोई बात इस प्रकार करते हैं, जिससे मैं असहज महसूस करती हूं तो मैं उन्हें फोन उठाती हूं और उनसे बात करती हूं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close