Main Slideउत्तराखंड

देहरादून नगर निगम मेयर का कार्यकाल निराशाजनक : उत्तराखंड क्रांति दल

'स्ट्रीट लाइट, नालियों, खड़ंजो और कूड़े के साथ ड्रेनेज समस्याओं से जूझ रहा है देहरादून'

देहरादून नगर निगम बोर्ड भंग होने पर उत्तराखंड क्रांति दल महानगर इकाई, देहरादून ने अपनी कड़ी प्रतिक्रया ज़ाहिर की है।

इस मौके पर उत्तराखंड क्रांति दल महानगर इकाई, देहरादून के अध्यक्ष संजय क्षेत्री अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा,” देहरादून नगर निगम मेयर के तौर पर विनोद चमोली जी का कार्यकाल अत्यंत निराशाजनक रहा है। विनोद चमोली के कार्यकाल में नगर निगम देहरादून के निवासियों को निगम अपनी सुविधाएं मुहैया कराने में पूरी तरह से असफल रहा है।”

”विनोद चमोली जी के दूसरी बार नगर निगम मेयर मनोनीत होने पर जनता को उनसे जो अपेक्षाएं थी। उन अपेक्षाओं में खरा उतरने में वह नाकाम रहे हैं। देहरादून शहर वासी उनके दो बार के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद आज भी जगह जगह हाउस टैक्स,स्ट्रीट लाइट, नालियों, खड़ंजो और कूड़े के साथ ड्रेनेज की समस्याओं से जूझ रहे हैं।” संजय क्षेत्री ने आगे कहा।

उन्होंने आगे कहा कि चमोली देहरादून वासियों के लिए सिर्फ एक चेहरा बनकर रह गए हैं। उपलब्धियों के नाम पर उनका कार्यकाल विफल माना जाएगा। सीमा विस्तार वार्डों का और अलोकतांत्रिक तरीके से किया गया आरक्षण और स्थानीय निकाय चुनाव समय पर ना करा पाना उनके कार्यकाल के सबसे बदनुमा दाग हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close