Main Slideराष्ट्रीय

पूरे विश्व में प्रदूषण के सबसे अधिक मामले भारत में

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइज़ेशन ने जारी किए आंकड़े

प्रदूषण के मामले में भारत की स्थिति भयावह हो गई है। दुनिया के 20 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में देश के 14 शहर शामिल हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइज़ेशन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कानपुर दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है।

मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जेनेवा में दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की गई। इनमें भारत के 14 शहर शामिल हैं, जिनमें कानपुर पहले पायदान पर है। कानपुर के बाद फरीदाबाद, वाराणसी, गया, पटना, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, मुजफ्फरपुर, श्रीनगर, गुडग़ांव, जयपुर, पटियाला और जोधपुर शामिल हैं। 15वें स्थान पर कुवैत का अली सुबह अल-सलेम शहर है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पीएम 2.5 ऐनुल ऐवरेज 143 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है, जो नेशनल सेफ स्टैंडर्ड से तीन गुना ज्यादा है। इसमें यह भी कहा गया है कि 10 में से 9 लोग बेहद प्रदूषित हवा सांस के माध्यम से लेते हैं।

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में 2016 तक के आंकड़ों को ही शामिल किया गया है। वैसे भारत में 2016 में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए। अक्टूबर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान, दिसंबर 2015 में ट्रकों पर पर्यावरण प्रतिपूर्ति शुल्क (ईसीसी) और वायु प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर एनसीआर के शहरों के बीच बेहतर समन्वय जैसे उपाय इनमें शामिल हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close