Main Slideव्यापार

क्रूज़र बाइक पर जेब ढीली न करें, कम पैसे में खरीदें ये दमदार मोटरसाइकिलें

स्पोर्ट बाइक से लाख गुना बेहतर और टिकाऊ हैं ये मोटरसाइकिल

आजकल की रफ्तार भरी ज़िंदगी में लोग हाई स्पीट रेसिंग बाइक खरीदने के शौकीन हैं। मोटर साइकिल बनाने वाली कंपनियां भी लोगों को लुभाने के लिए मार्केट में महंगी स्पोर्ट और क्रूसर बाइक ला रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि बाज़ार में ऐसी कई किफायती बाइक हैं, जो अापकी जेब को कम ढीली करेंगी और अच्छी परफॉर्मेंस भी देंगी। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ शानदार मोटरसाइकिल्स के बारे में।

हीरो सुपर स्प्लेंडर

हीरो कंपनी की आज तक की सबसे बिकने वाली गाड़ी हीरो स्प्लेंडर का नया वर्ज़न हीरो सुपर स्प्लेंडर का 125 CC इंजन इसे सबसे शानदार बाइक बनाता है।

कीमत : 61,175 रुपए से शुरू

इंजन: 97.2 CC एयप कूल्ड, चार स्ट्रोक
मैक्स पावर : 6.15 kW (8.36 Ps) @ 8000 Rpm
मैक्स टोर्क: 0.82 Kg-m (8.05 Nm) @ 5000 rpm

बजाज डिस्कवर

बाजाज कंपनी की डिस्कवर गाड़ी अपने माइलेज की वजह से युवाओं के बीच काफ़ी पसंद की जा रही है। इस गाड़ी शुरुआत 125 cc इंजन के साथ हुई थी। इस बाइक के दो अन्य वेरिएंट्स भी 100 और 150 cc बाज़ार में उतारे गए हैं।

कीमत : 52,992 रुपए से शुरू

इंजन : सिंगल Cyl, चार वॉल्व , 124.6 सीसी (डीटीएस-आई) 
मैक्स पावर : 11.5 Ps @ 8000 RPM
मैक्स टोर्क: 10.8 Nm @ 6000 RPM

हौंडा शाइन

हौंडा कंपनी की भारत में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक 125 cc की हौंडा शाइन है। यह गाड़ी देखने जितनी दमदार है, उतनी ही चलाने में अच्छी भी है।

कीमत : 55,960 रुपए से शुरू

इंजन : एयप कूल्ड, चार स्ट्रोक और एस आई इंजन
मैक्स पावर : 10.6PS
मैक्स टोर्क: 10.54Nm
माईलेज: 65kmpl

स्टार सिटी प्लस

स्टार सिटी प्लस की भारतीय बाज़ारों कम समय में अच्छी बिक्री करने वाली मोटर साइकिलों में से एक है। ये बाइक 110 cc की ये बाइक 86kmpl का एवरेज देती है।

कीमत : 48,116 रुपए से शुरू

मैक्स पावर : 8.4 PS @ 7000 Rpm
मैक्स टोर्क: 8.7 NM @ 5000 Rpm
वजन : 109 Kgs

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close