Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हालात तनावपूर्ण, केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। सोमवार को हुई हिंसा के बाद मंगलवार को भी मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में पत्थरबाजी की घटना सामने आई है।

बता दें कि दिल्ली हिंसा में अबतक हेड कॉन्स्टेबल सहित 7 लोगों की जान जा चुकी है। साथ ही हिंसा में 100 से ज्यादा घायल हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया।

मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है। देर रात से सुबह तक मौजपुर और उसके आस-पास इलाकों में आगजनी के 45 कॉल आए, जिसमें दमकल की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जबकि एक दमकल की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। तीन दमकलकर्मी घायल हुए है।

गंभीर हालात के बाद मंगलवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई। इस बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि पुलिस को ऊपर से कार्रवाई का आदेश नहीं है, इसलिए वह उचित कार्रवाई नहीं कर पा रही है। सीमाई इलाकों से लोग दिल्ली आ रहे हैं और हिंसा कर रहे हैं। हमने बॉर्डर को सील करने और उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग की है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close