राष्ट्रीय

गीतांजलि जेम्स ने कर्नाटक बैंक से 86.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की

बेंगलुरू, 29 मार्च (आईएएनएस)| निजी तौर पर संचालित कर्नाटक बैंक लिमिटेड ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को सूचित किया है कि मेहुल चौकसी की गीतांजलि जेम्स ने फंड आधारित कार्यशील पूंजी के अंतर्गत 86.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।

मेंगलुरू आधारित बैंक ने बुधवार रात को अपने नियामक दाखिले में कहा, हमने आरबीआई से गीतांजलि जेम्स लिमिटेड को कार्यशील पूंजी सुविधाओं के अंतर्गत निर्यात बिलों व फंड के परिवर्तन के आधार पर 86.47 करोड़ रुपये दिए जाने के संबंध में धोखाधड़ी की शिकायत की है।

बैंक ने हांलाकि यह स्पष्ट किया कि चौकसी की कंपनी के पास बैंका क कोई भी समझौता ज्ञापन (एलओयू) नहीं है।

बैंक के कंपनी सचिव प्रसन्ना पाटिल ने कहा, कार्यशील पूंजी सुविधाएं संकाय व्यवस्था और प्रावधानों के अंतर्गत आरबीआई के दिशा निर्देशों के अंतर्गत दी गई।

चौकसी और उनके भतीजे नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक से 13,540 करोड़ रुपये का बैंक घोटाले के मामले में इस महीने जनवरी में ही देश छोड़कर जा चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close