Main Slideखेल

VIDEO : शर्मनाक तरीके से आउट होने में केएल राहुल ने बनाया रिकॉर्ड

कोलंबो। निदहास ट्रॉफी के लिए श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम ने सोमवार को चौथे मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। लेकिन सीरीज में पहली बार खेलने का मौका पा रहे बल्लेबाज केएल राहुल अनोखे तरीके से आउट हो गए। इस तरह वह टी20 में इस तरह आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।

भारत और श्रीलंका के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का चौथा मैच कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला गया। सोमवार को श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस की फिफ्टी के दम पर 152 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे भारत ने 9 गेंदें शेष रहते 17.3 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की ओर से मनीष पांडे (31 गेंदों में 42*) और दिनेश कार्तिक (25 गेंदों में 39*) रन बनाकर नाबाद रहे। बारिश के कारण देर से शुरू हुए मैच में केवल एक ओवर की कटौती हुई थी।

दरअसल भारतीय पारी का 10वां ओवर चल रहा था। श्रीलंका की ओर से जीवन मेंडिस गेंदबाजी कर रहे थे। केएल राहुल स्टंप से सटकर खेल रहे थे। इस बीच मेंडिस की गेंद पर शॉट लगाने की जगह केएल राहुल खुद स्टंप से टच हो गए। और राहुल हिट विकेट आउट हो गए। इस तरह केएल राहुल टी-20 फार्मेट में हिट विकेट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हिट विकेट आउट होने वाले राहुल पहले भारतीय और दुनिया के 10वें बल्लेबाज हैं। राहुल के अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस तरह हिट विकेट आउट नहीं हुआ है।

हालांकि इससे पहले एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका), मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान), मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान) और दिनेश चंडीमल (श्री लंका) जैसे बड़े क्रिकेटर हिट विकेट हो चुके हैं।

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close