अन्तर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया ने सैन्य परेड के साथ मनाया सेना दिवस

प्योंगयांग, 8 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया ने गुरुवार को अपनी सशस्त्र सेना ‘द कोरियन पीपुल्स आर्मी’ की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ को सैन्य परेड के साथ मनाया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल प्योंगयांग में किम इल सुंग स्कवायर के पास सैन्य परेड शुरू हुई, लेकिन सरकारी टेलीविजन ने इसका सीधा प्रसारण नहीं किया।

इस परेड में बाद में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के शामिल होने की संभावना है। इससे दस माह पहले 25 अप्रैल 2017 को भी एक भव्य परेड में वह शामिल हुए थे जिसका सीधा प्रसारण पूरी दुनिया के सामने किया गया था।

यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि देश के नवीनतम मॉडल की बैलिस्टिक मिसाइल का परेड में प्रदर्शन किया जाएगा या नहीं।

अमेरिका के आबादी वाले क्षेत्र तक मार करने की क्षमता वाली इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासोंग-15 का पिछले वर्ष नवंबर में परीक्षण किया गया था।

सेंट्रल प्योंगयांग जाने वाली सभी सड़कों को बुधवार दोपहर से बंद कर दिया गया।

यह परेड दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के शुरुआत से एक दिन पहले हो रही है।

यह पहली बार है कि उत्तर कोरिया अपने सेना दिवस को 25 अप्रैल के स्थान पर आठ फरवरी को मना रहा है। उत्तर कोरिया ने इस तिथि में बदलाव इस तथ्य पर रोशनी डालने के लिए किया है कि देश के संस्थापक किम इल-सुंग ने कोरियाई पीपुल्स रिवोल्यूशनरी आर्मी को 8 फरवरी 1948 को सुव्यवस्थित रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्स में तब्दील किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close