Main Slideखेल

इस खिलाड़ी पर बीसीसीआई ने लगाया प्रतिबंध, जानें क्या है पूरा मामला

मुंबई| हैदराबाद के कप्तान अंबाती रायडू पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को दो मैचों का प्रतिबंध लगाया। बोर्ड ने रायडू पर यह प्रतिबंध 11 जनवरी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले गए मैच के दौरान बीसीसीआई की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण लगाया है।

संबंधित इमेज

बीसीसीआई ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, “रायडू आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की तरफ से दो मैच नहीं खेलेंगे।”

ambati rayudu in practice session के लिए इमेज परिणाम

बयान के मुताबिक, “रायडू को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उन्होंने बीसीसीआई द्वारा दी गई सजा को मंजूर भी कर लिया है, इसलिए किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।”

संबंधित इमेज

उन पर यह आरोप मैदानी अंपायर अभिजीत देशमुख, उल्हास विठलराव गांधे और तीसरे अंपयार अनिल डांडेकर ने लगाए थे।  यह वाकया हैदराबाद और कर्नाटक के बीच हुए मैच में हुआ था जिसमें हैदराबाद ने दो रनों से जीत हासिल की थी।

ambati rayudu in practice session के लिए इमेज परिणाम

कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर फ्लिक किया जिसे मेहदी हसन ने मिड विकेट बाउंड्री पर रोक लिया। नायर ने इस दौरान रन लिए। वीडियो से पता चला कि हसन ने गेंद रोकते वक्त बाउंड्री को छू लिया था।  दूसरी पारी के शुरू होने से पहले कर्नाटक के कप्तान विनय कुमार ने इस बात की अपील मैदानी अंपायर से की जिन्होंने उसे मानते हुए लक्ष्य को 204 से बदल कर 206 कर दिया। इस पर रायडू भड़क गए थे और उन्होंने लक्ष्य 204 ही रखने की मांग की थी।  बयान के मुताबिक, “बीसीसीआई इस मामले में हैदराबाद टीम के मैनेजर के रोल की जांच भी कर रही है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close