राष्ट्रीय

लखनऊ समेत 10 राजधानियों में 30 को शराबबंदी सत्याग्रह

लखनऊ, 28 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश को शराब मुक्त प्रदेश बनाने के लिए शराबबंदी संयुक्त मोर्चा 30 जनवरी को महात्मा गांधी के बलिदान दिवस से लखनऊ समेत देश के दस प्रांतों की राजधानियों में शराबबंदी सत्याग्रह कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजेगा।

मोर्चे के राष्ट्रीय संयोजक सुल्तान सिंह ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब करने में शराब और बेरोजगारी का बहुत बड़ा योगदान है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक संन्यासी हैं उनके राज्य में शराब के ठेके होना मोर्चा उचित नहीं समझता है। शराब के चलते आज महिलाएं शराबी पतियों से तंग आकर आत्महत्या तक करने के लिए विवश हो रहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मां बहनों के दर्द को समझकर प्रदेश में शीघ्र शराबबंदी की घोषणा करें।

प्रदेश संयोजक मुर्तजा अली ने बताया कि 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे से मोर्चा के कार्यकर्ता पदाधिकारी जीपीओ पार्क स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंचकर सर्वधर्म प्रार्थना कर शराब बंदी सत्याग्रह कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन राज्यपाल रामनाईक को देंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close