राष्ट्रीय

भारत ने काबुल हमले की निंदा की

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)| भारत ने शनिवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, भारत काबुल में आज हुए बर्बर और विनाशकारी हमले की कड़ी निंदा करता है, जिसमें बेगुनाह नागरिकों को निशाना बनाया गया।

बयान में कहा गया है कि इससे पहले 24 जनवरी को जलालाबाद में बच्चों और नागरिकों पर कायरतापूर्वक आतंकी हमला किया गया था। बयान में कहा गया है, इस तरह के निंदनीय हमलों को किसी भी रूप में जायज नहीं ठहराया जा सकता। इन हमलों के सूत्रधारों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि मध्य काबुल में सदारत चौक के पास एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटों से भरे एक एंबुलेंस को उड़ा दिया, जिसमें 100 अधिक लोगों की मौत हो गई और लगभग 200 अन्य लोग घायल हो गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close