खेल

IPL AUCTION : ‘डिम्‍पल गर्ल’ से वीरू ने ये कैसा मजाक किया, सोशल मीडिया पर लोग ले रहे चटखारे

इंडियम प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जोर शोर से हो रही है। क्रिकेटरों की नीलामी के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी पूरे जोश के साथ बोली लगा रही हैं।

 

 

‘डिम्‍पल गर्ल’ कही जाने वाली प्रीति जिंटा के इस अंदाज पर उनकी टीम के मेंटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए। सहवाग ने ट्विटर पर नीलामी के दौरान प्रीति के अंदाज के बारे में बताते हुए लिखा कि लड़कियों को शॉपिंग का शौक होता है, प्रीति भी फुल शॉपिंग के मूड में हैं। हर चीज खरीदनी है।

सहवाग के इस ट्वीट पर यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि किंग्स इलेवन पंजाब को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो इस बार कम से कम 300-400 खिलाड़ी खरीदना चाहते हैं।

वैसे नीलामी के शुरु होते ही पहली बोली शिखर धवन की थी। इसमें प्रीति ने काफी दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने 5.20 करोड़ तक शिखर की बोली लगाई, लेकिन लास्ट मोमेंट पर सनराइजर्स हैदराबाद ने राइट टू मैच यानी आरटीएम का इस्तेमाल कर प्रीति को धवन की खरीदारी करने से रोक दिया और उसे अपने पाले में कर लिया।

 

बता दें कि अब तक प्रीति ने युवराज सिंह को दो करोड़, करुण नायर को 5.60 करोड़, एरोन फिंच को 6.20 करोड़, केएल राहुल को 11 करोड़ और डेविड मिलर को 3 करोड़ में खरीद चुकी हैं। हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनपर प्रीति ने बढ़ चढ़ कर बोली लगाई, लेकिन फिर भी वह उन्हें खरीद नहीं सकी। इससे वह थोड़ी निराश दिखीं।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close