राष्ट्रीय

उप्र : यूपी दिवस समारोह आज से, वेंकैया नायडू करेंगे उद्घाटन

लखनऊ, 24 जनवरी (आईएएनएस)| उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बुधवार को उत्तर प्रदेश के पहले स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। राज्यपाल राम नाईक खास तौर पर इस आयोजन में शिरकत करेंगे।

तीन दिवसीय आयोजन लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में होगा। इस पूरे आयोजन की थीम नवनिर्माण नवोत्थान व नव कार्यसंस्कृति पर आधारित है। उत्तर प्रदेश दिवस पर संकल्प से सिद्घि की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश नारा दिया गया है।

उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू सुबह 11 बजे यूपी के गठन पर अभिलेख प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रदेश पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश पर परिचय देने के बाद ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना लॉन्च की जाएगी। समारोह में राज्यपाल राम नाईक के भाषण के बाद मुख्य अतिथि वैंकेया नायडू का भाषण होगा। मुद्रा योजना के तहत ‘एक जनपद एक जिला उत्पाद’ के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व चेक मिलेगा। स्टैंडअप यूपी कार्यक्रम के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र व चेक का वितरण किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close