अन्तर्राष्ट्रीय

जेसन आईसाक का इवांका को ‘ब्रेनलेस बार्बी’ कहने पर माफी मांगने से इनकार

लॉस एंजिलस, 11 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप को ‘ब्रेनलेस बार्बी’ कहने वाले अभिनेता जेसन आईसाक ने उनसे माफी मांगने से इनकार कर दिया है। ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, आईसाक इससे भी आगे बढ़ गए और उन्होंने इवांका को महिलाओं से घृणा करने वाली एक कृत्रिम खूबसूरती वाली फरेबी महिला बताया।

इवांका ने 8 जनवरी को गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस में अमेरिकी टीवी स्टार ओपरा विनफ्रे द्वारा दिए गए भाषण की तारीफ की थी। विनफ्रे ने अपने भाषण में यौन उत्पीड़ने से लड़ने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला था।

हालांकि, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके ट्वीट पर भ्रम व्यक्त करते हुए प्रतिक्रियाएं व्यक्त की क्योंकि इवांका के पिता पर भी कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

आईसाक ने ओपरा के भाषण के अगले दिन ‘ब्रेनलेस बार्बी’ हैशटैग का इस्तेमाल करके ट्वीट किया, कौन जानता था कि एक ट्वीट से आपको इतना बुरा लग सकता है। कई आलोचकों ने इवांका ट्रंप के जवाब में मेरे द्वारा किए गए ट्वीट पर मुझे माफी मांगने के लिए कहा। आप सही हैं।

उन्होंने कहा, वह एक कृत्रिम खूबसूरती वाली, महिलाओं से घृणा करने वाली एक फरेबी महिला हैं।

इवांका ने इस आलोचना पर अभी तक अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close