Main Slideराष्ट्रीय

मुस्लिम औरतों को मिली बिना मर्द के हज यात्रा करने की छूट

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के सशक्‍तीकरण के लिए कानून में बदलाव लाते हुए महिलाओं के हित में बड़ा फैसला लिया है। मुस्लिम महिलाओं को वार्षिक हज यात्रा के लिए बिना किसी पुरुष संरक्षक के यात्रा करने की अनुमति दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यह घोषणा की।

मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 2017 के अंतिम संस्करण में रविवार को कहा, “मैंने देखा है कि अगर कोई मुस्लिम महिला हज यात्रा के लिए जाना चाहती है तो वह बिना ‘महरम’ (एक पुरुष संरक्षक) के नहीं जा सकती।”

उन्होंने कहा, “और जब मैंने इस बारे में पता किया तो मुझे पता चला कि वह हम लोग ही हैं, जिन्होंने महिलाओं के अकेले हज पर जाने पर रोक लगा रखी है। इस नियम का कई इस्लामिक देशों में अनुपालन नहीं किया जाता।”

मोदी ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय ने यह प्रतिबंध हटा लिया है। अब मुस्लिम महिलाओं को बिना किसी पुरुष संरक्षक के हज यात्रा करने की अनुमति होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, “अब तक, 1,300 महिलाएं बिना महरम के हज यात्रा करने के लिए आवेदन कर चुकी हैं।” उन्होंने कहा कि महिलाओं को पुरुषों की तरह समान अवसर मिलने चाहिए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close