Main Slideराजनीति

CONFIRM: रजनीकांत बनाएंगे नई पार्टी, 234 सीटों पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर लोगों में बड़ी सुगबुगाहट थी कि वाकई रजनीकांत राजनीति में आएँगे या नहीं? ये सवाल पिछले काफी समय से हर किसी के मन में था। आज रजनीकांत ने सबका इंतजार खत्म करते हुए राजनीति में एंट्री का ऐलान कर दिया है। चेन्नई के राघवेंद्र हॉल में अपने फैंस के बीच उन्होंने ये ऐलान किया। साल 2017 के अंतिम दिन यानी कि आज 31 दिसंबर को तमिल सिनेमा में भगवान का दर्जा प्राप्त अभिनेता रजनीकांत ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि वो राजनीति में कदम रख रहे हैं।

BJP ना कांग्रेस, बनाएंगे अपनी खुद की पार्टी : रजनीकांत ने कहा कि वे नई पार्टी बनाएंगे और चेन्नई की सभी सीटों से अपने उम्मीदवार उतारेंगे। उनके इस ऐलान के बाद ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया और लोग झूमने लगे। माना जा रहा है कि रजनी के रजनीति में आने से काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रजनी ने हाल ही में कहा था कि वो 31 तारीख को सारे सस्पेंस खत्म कर देंगे इसलिए आज सबको अपने इस सितारे के बयान का इंतजार था।रजनीकांत ने कहा था, ‘मेरे राजनीति में आने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। मैं अपना निर्णय 31 दिसंबर को बताउंगा। मैं राजनीति में नया नहीं हूं। मुझे पता है कि राजनीति में आने के बाद क्या नुकसान है, यही कारण है कि मैं अनिच्छुक हूं।’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close