Main Slideउत्तर प्रदेश

सीएम आवास के पास ली सेल्फी तो मिलेगी सजा, पूर्व सीएम ने कही ये बात

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग से लगने वाली सड़क के बाहर यूपी पुलिस ने एक चेतावनी लगा दी है। चेतावनी के अनुसार, यहां किसी भी तरह की तस्वीर या सेल्फी लेना अपराध की श्रेणी में आता है और अगर कोई सेल्फी लेता पकड़ा गया तो वो सजा का हक़दार होगा।

5 कालिदास मार्ग के गेट पर लगी ये चेतावनी कई लोगों को चौंका रही है। क्योंकि यह वह जगह है जहां न सिर्फ लोग तस्वीरें खिंचवाते रहे हैं, बल्कि सेल्फी भी लेते रहे हैं। इन कारणों से ये आदेश किसी के गले नहीं उतर रहा है। कई लोगों ने तो यहां तक कहा है कि आखिरी सेल्फी लेने से सीएम की सुरक्षा को क्या खतरा हो सकता है। वो भी जब कि ये मुख्यमंत्री आवास को जाने वाली सड़क भर है।

जिस दिन लोगों के लिए चेतावनी टांगी जा रही थी उसी दिन विधानसभा में संगठित अपराध के खिलाफ UPCOCA बिल भी पेश किया गया। जहां पूर्व सीएम अखिलेश इस बिल का विरोध कर रहे हैं, वहीं इस चेतावनी को लेकर उन्होंने चुटकी भी ली। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘नए साल में जनता को यूपी सरकार का तोहफा, सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका!’

वैसे बता दें कि सीएम आवास के बाहर टंगे इस चेतावनी से लोगों के बीच सन्देश गलत जा रहा है। ये उनकी सुरक्षा को लेकर उपजे खौफ को दर्शा रहा है और विपक्ष के लोगों को बैठे बिठाए मुद्दा भी दे रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close